June 20, 2024

हरियाणा: प्रदेश में कोरोना वैक्सीन के लिए जारी होंगे ग्लोबल टेंडर

Chandigarh/Alive News: अब प्रदेश में 18+ नागरिकों का जल्द से जल्द टीकाकरण किया होगा। इस संबंध में राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना वैक्सीन खरीदने के लिए वैश्विक निविदाएं जारी करेगी।

इस संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए अगले दो दिन के भीतर हर जिले में 50 या इससे अधिक हॉटस्पॉट वाले गांवों में आइसोलेशन सेंटर स्थापित करने होंगे। इसकी कार्रवाई रिपोर्ट महानिदेशक, विकास एवं पंचायत के कार्यालय को ईमेल आईडी dir.dp.drd@gmail.com पर भेजनी होगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी डीसी को बुधवार को यह निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक कोविड मरीज को उचित उपचार मुहैया करवाने के लिए सक्रिय कदम उठाए जा रहे हैं। डीसी जिले के हॉटस्पॉट में प्राथमिकता आधार पर विलेज आइसोलेशन सेंटर स्थापित करेंगे। जिला परिषदों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इसके लिए नोडल अधिकारी होंगे। डीडीपीओ और बीडीपीओ इन आइसोलेशन सेंटर को स्थापित करने में डीसी की सहायता करेंगे।

गांवों में आइसोलेशन सेंटर की स्थापना और पर्यवेक्षण के लिए ग्राम सचिवों की सेवाओं का इस्तेमाल किया जाएगा। ग्राम स्वयंसेवकों की सेवाओं का भी यथोचित ढंग से उपयोग करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्राम समितियां इन आइसोलेशन सेंटर का दैनिक पर्यवेक्षण करेंगी। गांवों में आइसोलेशन सेंटर स्थापित करने के लिए जिला परिषदों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी समग्र नोडल अधिकारी होंगे। वे इस संबंध में दैनिक रिपोर्ट राज्य मुख्यालय को भेजेंगे।

मनोहर लाल ने बताया कि जिला परिषद के सीईओ, डीडीपीओ और बीडीपीओ, सीएमओ-डीसी से पहले चरण में 50 हॉटस्पॉट गांवों की पहचान करेंगे। शौचालय और बिजली की सुविधा वाले भवनों जैसे स्कूल, पंचायत घर या सामुदायिक केंद्र को गांव आइसोलेशन सेंटर में तब्दील किया जा सकता है। आइसोलेशन सेंटर में बेड, ट्रिपल लेयर्ड मास्क और बोतल डिस्पेंसर के साथ हैंड सैनिटाइजर, स्टीमर व खानपान की सुविधा होनी चाहिए। इन आइसोलेशन सेंटर और इनके शौचालयों की साफ-सफाई व सैनिटाइजेशन का काम नियमित अंतराल पर करें।