Faridabad/Alive News: हरियाणा कर्मचारी महासंघ ने जिला उपायुक्त कार्यालय पर सोमवार को अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने एक्साइज एन्ड टेक्सेशन विभाग से डीसी कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके अलावा सीटीएस अमित मान को अपना ज्ञापन सौंपा। इस प्रदर्शन का नेतृत्व जिले के प्रधान कर्मवीर यादव ने किया।
इस दौरान हरियाणा कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महासचिव सुनील खटाना ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज प्रदेश का तमाम कर्मचारी वर्ग भी आम जनता की भाँति गूँगी व बहरी बन चुकी प्रदेश की सरकार से अपने आपको ठगा सा महसूस कर रही है। सत्ता में आने से पूर्व जो वायदे इस सरकार ने कर्मचारियों से किये थे। सरकार उन वायदों पर मुखर प्रतीत हो रही है यानी साफ साफ शब्दों में कहें तो यह सरकार प्रदेश के लाखों कर्मचारियों से वायदा खिलाफी कर रही है।