January 24, 2025

हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की ओपन परीक्षा की आवेदन तिथि बढ़ाई

Chandigarh/Alive News: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा हरियाणा मुक्त विद्यालय की सेकेण्डरी तथा सीनियर सेकेण्डरी फ्रेश कैटेगरी, सी.टी.पी, रि-अपीयर, अतिरिक्त विषय, आंशिक अंक सुधार, पूर्ण विषय अंक सुधार श्रेणी व मर्सी चांस परीक्षा मार्च-2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने की तिथि 31 दिसम्बर, 2022 निर्धारित की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 7 जनवरी, 2023 कर दिया गया है ।

यह जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ वीपी.यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि मुक्त विद्यालय की सेकेण्डरी तथा सीनियर सेकेण्डरी फ्रेश कैटेगरी, सी.टी.पी, रि-अपीयर, अतिरिक्त विषय, आंशिक अंक सुधार, पूर्ण विषय अंक सुधार श्रेणी व मर्सी चांस परीक्षा मार्च-2023 के परीक्षार्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर, 2022 निर्धारित की गई थी, छात्रहित को ध्यान में रखते हुए जिसे अब बढ़ाकर 07 जनवरी, 2023 कर दिया गया है।

उन्होंने आगे बताया कि इच्छुक परीक्षार्थी जो मार्च-2023 परीक्षा हेतु फ्रेश कैटेगरी, सीटीपी, रि-अपीयर, अतिरिक्त विषय, आंशिक अंक सुधार, पूर्ण विषय अंक सुधार श्रेणी व मर्सी चांस (5000 रुपये आवेदन शुल्क के साथ) व अन्य श्रेणियों के लिए आवेदन करना चाहते है, वे 7 जनवरी, 2023 तक एक रुपये विलम्ब शुल्क सहित बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.inwww.bseh.org.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।