Faridabad/Alive News : हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने राज्य के सभी उपायुक्तों को बाढ़ नियंत्रण के लिए चल रही विभिन्न अल्पावधि योजनाओं पर कार्य तेज करने और स्थलों का व्यक्तिगत रूप से दौरा कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिये। उन्होंने शहरी एवं ग्रामीण ड्रेनों की सफाई और अन्य बाढ़ नियंत्रण उपायों पर 30 जून, 2022 तक कार्य पूरा करने के निर्देश दिये।
संबंधित जिलों में सभी बाढ़ नियंत्रण उपायों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि बाढ़ बचाव कार्य की प्रगति की समीक्षा करने के लिए व्यक्तिगत रूप से स्थल का दौरा करने और सभी कार्यों को शीघ्रातिशीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने कहा कि सभी जिलों में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किये जायें। उसमें 24 घंटे कर्मचारियों की तैनाती की जाये। उन्होंने कहा कि गंभीर एवं अति संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी के लिए गांव के स्तर पर ग्राम सचिव एवं पटवारियों की तैनाती की जाये।
बैठक में उपायुक्त जितेंद्र यादव, सीटीएम नसीब कुमार, जिला राजस्व अधिकारी बिजेंदर राणा, सिंचाई विभाग से एसएफ इरीगेशन राजीव बत्रा और अश्विनी फोगाट सहित कई अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।