November 28, 2024

हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड यूनियन की हुई बैठक

Faridabad/Alive News: मंगलवार को हरियाणा कर्मचारी महासंघ की एक आवश्यक मीटिंग हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर्स यूनियन के राज्य प्रधान एवं हरियाणा कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महासचिव सुनील खटाना की अध्यक्षता में 11 केवी स्विटचिंग सिस्टम पावर हाउस के प्राँगण हार्डवेयर पर संपन्न हुई मीटिंग का मुख्य उद्देश्य आगामी 3 अप्रैल को हरियाणा कर्मचारी महासंघ द्वारा मंडल कमिश्नर फरीदाबाद के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम कर्मचारियों की मांगो का 5 सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा जाएगा ।

इस कार्यक्रम में जिला फरीदाबाद पलवल मेवात जिले के कर्मचारी भाग लेंगे सभी कर्मचारी सुबह 11 बजे से सेक्टर 12 स्थित टाउन पार्क में एकत्रित होंगे और जो एक जुलूस के माध्यम से शहर में प्रदर्शन करते हुए मंडल कमिश्नर को ज्ञापन सौंपेंगे । यह जानकारी देते हुए हरियाणा कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महासचिव सुनील खटाना ने कहा कि सत्ता में आने से पूर्व सरकार ने जो कर्मचारी वर्ग से वादे किए थे। आज सरकार उनके विपरीत काम कर रही है। जैसे कि सरकार ने कहा था कि जिस दिन हम सत्ता में आएंगे।

पहली कलम से प्रदेश के सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्का करेंगे। आज पक्का करना तो दूर की बात कर्मचारियों को हरियाणा कौशल रोजगार निगम बनाकर एक ठेकेदार से निकालकर सरकार स्वय ठेकेदारी करने का काम कर रही है। जिससे भविष्य में स्थाई रोजगार समाप्त हो जाएगा। साथ ही पुरानी पेंशन बहाली के लिए आज पूरे प्रदेश का कर्मचारी सड़कों पर संघर्ष कर रहा है।