Haryana Board Result 2025, HBSE Result 2025 10th result : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE), भिवानी ने आज शनिवार को कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी किया है। छात्र अपने रोल नंबर या DoB के माध्यम से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर अपना रिजल्ट आसानी से देख और डाउनलोड करें। छात्र रोल नंबर की मदद से अपनी मार्कशीट बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर देख सकते है। HBSE 10th Result 2025 परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को हर विषय में कम से कम 33% अंक हासिल करने होंगे। हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 में रेवाड़ी जिले ने टॉप स्थान हासिल किया है। वहीं चरखी दादरी दूसरे और महेन्द्रगढ़ तीसरे स्थान पर रहे।
लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर
इस बार कुल 2,71,499 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 2,51,110 परीक्षार्थियों का परिणाम घोषित किया गया। परीक्षा में कुल 2,42,250 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इनमें से छात्राओं का पास प्रतिशत 94.06% रहा, जबकि छात्रों का पास प्रतिशत 91.07% रहा। छात्राओं ने छात्रों से 2.99% अधिक पास प्रतिशत हासिल कर बेहतर प्रदर्शन किया।
HBSE 10th Result 2025: प्रतिशत 92.49% रहा नियमित परीक्षार्थियों का पास प्रतिशत
हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 में इस बार नियमित परीक्षार्थियों का पास प्रतिशत 92.49% रहा, जबकि स्वयंपाठियों का परिणाम 73.08% रहा। वहीं, मुक्त विद्यालय की क्रैश कैटेगरी का परिणाम 15.79% और री-अपीयर (दोबारा परीक्षा देने वाले) का परिणाम 70.23% रहा।