January 24, 2025

हरियाणा बोर्ड ने जारी किया प्री बोर्ड परीक्षा शेड्यूल, 28 जनवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं

Chandigarh/Alive News: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से बोर्ड कक्षा की डेटशीट जारी करने के बाद अब कक्षा दसवीं और बारहवीं की प्री बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। प्री बोर्ड की परीक्षाएं 28 जनवरी से स्कूलों में ही आयोजित कराई जाएंगी।

इसके लिए विद्यालय शिक्षा निदेशालय की तरफ से सभी जिलों के शिक्षा अधिकारी और ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर को पत्र भी जारी किया गया है। बोर्ड की ओर से परीक्षा का समय सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक रखा गया है। इधर बोर्ड के मेन एग्जाम फरवरी में शुरू होंगे।

शिक्षा विभाग अधिकारियों का कहना है कि बोर्ड परीक्षा से पहले प्री बोर्ड की परीक्षाएं होंगी। इससे विद्यार्थियों को यह पता लग जाएगा कि वह किस विषय में कमजोर चल रहे हैं उनको अपना आकलन करने का समय मिल जाएगा। अगर जिस विषय में कम नंबर आए उनको बेहतर तरीके से तैयारी करवाई जाएगी। इसलिए विद्यार्थियों को इन परीक्षाओं को पूरी गंभीरता से लेना होगा।

यह होगा प्री बोर्ड शेड्यूल
दसवीं के प्री बोर्ड 28 जनवरी को हिंदी, 30 जनवरी को अंग्रेजी, 1 फरवरी को साइंस, 3 फरवरी को सोशल साइंस, 4 फरवरी को एसकेटी, पंजाबी, उर्दू, ड्राइंग, फिजिकल एजुकेशन, म्यूजिक, सब्जेक्ट और 6 फरवरी को मैथमेटिक्स की परीक्षा होगी।

वही 12वीं के प्री बोर्ड 28 जनवरी को फाइनल आर्ट्स, म्यूजिक, साइकोलॉजी, एग्रीकल्चर, 30 जनवरी को हिस्ट्री, फिजिक्स, अकाउंटेंसी, 31 जनवरी को संस्कृत, पंजाबी, उर्दू, फिजिकल एजुकेशन, एंटरप्रेन्योरशिप, एनएसक्यूएफ सब्जेक्ट्स, 1 फरवरी को कंप्यूटर साइंस, वर्ल्ड ज्योग्राफी, 2 फरवरी को हिंदी, 3 फरवरी को मैथमेटिक्स, 4 फरवरी को राजनीतिक विज्ञान, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, बुक बायोलॉजी, 6 फरवरी को अंग्रेजी, 7 फरवरी को होम साइंस, 8 फरवरी को सोशल साइंस, बिजनेस स्टडी, केमिस्ट्री और 9 फरवरी को इकोनॉमिक्स विषय की परीक्षा होगी।