December 22, 2024

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं ओपन का रिजल्ट किया जारी

Chandigarh/Alive News : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने मुक्त विद्यालय परीक्षा मार्च-2021 सेकेंडरी फ्रेश कैटेगरी, रि-अपीयर, सी.टी.पी., एस.टी.सी., मर्सी चांस परीक्षा का परिणाम गुरुवार दोपहर को घोषित कर दिया। इस परीक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। विद्यार्थी एचबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in या results.bseh.org.in पर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा परिणाम की घोषणा बोर्ड अध्यक्ष प्रो. डॉ. जगबीर सिंह और सचिव राजीव प्रसाद ने एक प्रेस वार्ता के दौरान की। साथ ही उन्होंने बताया कि यह परीक्षा अप्रैल में आयोजित करवाई जानी थी, लेकिन कोविड-19 के चलते शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार ये परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी। 

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सेकेंडरी मुक्त विद्यालय (फ्रेश कैटेगरी) की परीक्षा में 20,154 परीक्षार्थियों का परिणाम घोषित किया गया है, जिसमें 13,700 छात्र और 6,454 छात्राएं शामिल हैं। सी.टी.पी./रि-अपीयर/एस.टी.सी./मर्सी चांस की परीक्षा के 34,136 परीक्षार्थियों का परिणाम घोषित किया गया है, जिसमें 20,607 छात्र एवं 13,529 छात्राएं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि फ्रेश कैटेगरी पूर्ण विषयों के परीक्षार्थियों का परिणाम सभी विषयों में न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 33 प्रतिशत देकर घोषित किया गया है।

उन्होंने बताया कि सेकेंडरी वार्षिक परीक्षा मार्च-2021 के लिए जिन परीक्षार्थियों द्वारा आंशिक विषय अंक सुधार और पूर्ण विषय अंक सुधार एवं अतिरिक्त विषय के लिए आवेदन किया गया था, ऐसे परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम सी.एस.ई. घोषित किया गया है। ऐसे सभी परीक्षार्थियों को बोर्ड की आगामी परीक्षा, जो 16 अगस्त से 15 सितम्बर, 2021 तक आयोजित करवाई जाएगी, में उसी आवेदन के आधार पर बिना शुल्क के प्रविष्ट होने की अनुमति प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि यदि कोई परीक्षार्थी घोषित हुए परिणाम से संतुष्ट नहीं है तो वह बोर्ड की आगामी परीक्षा में बैठ सकता है।