January 23, 2025

शिवाजी स्कूल का हरियाणा बोर्ड 12वीं का परीक्षा परिणाम शानदार, 13 विद्यार्थी मेरिट में, 37 विद्यार्थी प्रथम रहे

Faridabad/Alive News : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम बुधवार देर शाम को जारी किया। जिसके बाद गुरुवार को स्कूलों में पहुंचे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के चेहरे खिले नजर आए। पर्वतीय कॉलोनी स्थित शिवाजी पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा। जिसमें छात्रा माधवी राणा ने कला संकाय में 464 अंक, भावनीत कौर ने कॉमर्स संकाय में 450 अंक और तरूण ने विज्ञान संकाय में 435 अंक हासिल कर टॉप किया।

इसके अतिरिक्त शिवाजी स्कूल के 59 में से 13 विद्यार्थियों ने अपना नाम मेरिट लिस्ट में दर्ज करवाया। वहीं 37 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में पास हुए। इस अवसर पर स्कूल के मैनेजर अरूण पुंडिर ने कहा कि विद्यालय के छात्रों ने पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी स्कूल का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थियों ने कड़ी मेहनत कर बेहतरीन परीक्षाफल हासिल किया है। परीक्षा परिणाम गत वर्षो की भांति बेहतर रहा है।