December 23, 2024

हरियाणा: ब्लैक फंगस ने पकड़ी रफ्तार, बीते 24 घंटे में आए 24 नए मामले, 84 मौतें की मौत

Chandigarh/Alive News: कोरोना के मामलों में गिरावट आने के बाद अब ब्लैक फंगस ने रफ़्तार पकड़ लिया है। हरियाणा में ब्लैक फंगस के 24 नए मरीज मिलने के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 951 पहुंच गया है। इनमें से 746 मरीजों का मेडिकल कॉलेजों में इलाज चल रहा है। एक दिन में नौ मरीजों ने दम तोड़ दिया। बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या 84 तक पहुंच गई है।

दरअसल, गुरुग्राम, रोहतक और हिसार देश में ब्लैक फंगस के हॉटस्पॉट बने हैं। जानकारी के मुताबिक अब तक गुरुग्राम में 237, रोहतक 224, हिसार में 220 केस सामने आ चुके हैं। वहीं, फरीदाबाद 66, सिरसा 48, पानीपत 38, करनाल 30, अंबाला 8, भिवानी 6, फतेहाबाद 10, झज्जर 15, कैथल 3, नूंह 24, पंचकूला 9, रेवाड़ी 7 और यमुनानगर में ब्लैक फंगस के छह मरीज मिल चुके हैं।

प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में 746 मरीज उपचाराधीन हैं। इनमें रोहतक 206, गुरुग्राम 169, हिसार 168, फरीदाबाद 50, सिरसा 29, पानीपत 34, करनाल 23, नूंह 21, पंचकूला 5, रेवाड़ी 7, यमुनानगर 5, अंबाला 8, भिवानी 4, फतेहाबाद 7, झज्जर 9 और कैथल जिले का एक मरीज है। वहीं, अब तक 121 मरीज ठीक हो चुके हैं। इनमें गुरुग्राम में 50, हिसार 23, फरीदाबाद 16, सिरसा 12, रोहतक 9, यमुनानगर-भिवानी-कैथल-नूंह-पंचकूला 1-1, पानीपत-फतेहाबाद-करनाल 2-2 मरीज ठीक हो चुके हैं।

84 मरीजों की हो चुकी मौत
ब्लैक फंगस से अब तक 84 मरीजों की मौत हो चुकी है। सबसे अधिक हिसार में 29 और गुरुग्राम में 18 की मौत हो चुकी है। रोहतक 9, सिरसा 7, झज्जर 6, करनाल 5, नूंह-पानीपत 2-2, पंचकूला 3, भिवानी कैथल 1-1 मरीज की जान जा चुकी है।

एक जून को प्रदेश सरकार की ओर से 1102 ब्लैक फंगस के एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन जारी किए। कम संख्या के कारण मेडिकल कॉलेजों में दाखिल 746 मरीजों को दो-दो इंजेक्शन भी नहीं मिल पाएंगे। सरकार की ओर से मंगलवार को सरकारी मेडिकल कॉलेजों को 692 और प्राइवेट मेडिकल और अस्पतालों को 408 व सिविल अस्पातलों को 2 इंजेक्शन जारी किए गए हैं।  इंजेक्शन की कमी के कारण मरीजों को 4 से 6 के बजाय कम इंजेक्शन लगाए जा रहे हैं।