January 16, 2025

हरियाणा बाल्मिकी महासभा संजय कालोनी शाखा का हुआ गठन

Faridabad/Alive News : हरियाणा बाल्मिकी महासभा की एक अहम बैठक संजय कालोनी सैक्टर-23 में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष लीलू राम भगवाना द्वारा की गयी। इस अवसर पर हरियाणा बाल्मिकी महासभा संजय कालोनी शाखा का गठन किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए भगवाना ने कहाकि हरियाण बालिमकी महासभा सदैव समाज के उद्धार के कार्यो को कर रही है।

उन्होंने कहा हम सभी को अपने समाज के उत्थान में अपना अहम योगदान देना चाहिए ताकि हमारा समाज भी एक मुकाम पा सके। उन्होंने नवगठित शाखा के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को मुबारकबाद दी और कहाकि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि वह अपने कार्यो को ईमानदारी एवं मेहनत से करके महासभा को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।

लीलू राम भगवाना ने बताया कि हरियाणा बाल्मिकी महासभा संजय गांधी कालोनी सैक्टर 23 शाखा में प्रधान सुभाष बाल्मिकी, वरिष्ठ उपप्रधान मुकेश बाल्मिकी, उपप्रधान सौरभ बाल्मिकी, सचिव सोनू बाल्मिकी, कोषाध्यक्ष अतर बाल्मिकी,संगठन सचिव मनोज बाल्मिकी, प्रचार सचिव सेानू बाल्मिकी, सलाहकार मुरारी लाल, मुख्य संालहकार बिजेन्द्र, आडिटर कमल, प्रैस सचिव शंकर, सैक्रेटरी ंसजीव, सह सचिव सुमेर, राजू, श्यामलाल को बनाया गया है।

यह सभी अपने पद की गरिमा को बनाते हुए महासभा को उच्च स्थान पर पहुंचाने का काम करेंगे इसका हमें पूर्ण विश्वास है। इस अवसर पर ब्रहम ङ्क्षसह चण्डालिया महामंत्री, बलवीर बालगुहेर यूनियन प्रधान एनआईटी , बिजेन्द्र बाल्मिकी मवई, अनिल, अमरपाल गहलोत, राजेन्द्र बाल्मिकी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।