June 28, 2024

हरियाणा एवंं पंजाब हाइकोर्ट ने डीजीपी और एसपी को भेजा नोटिस

Haryana/Alive News : हरियाणा एवं पंजाब हाईकोर्ट ने हरियाणा के डीजीपी और पानीपत के एसपी को नोटिस भेजा है। मामला पानीपत की CIA-2 यूनिट में एक 15 साल के नाबालिग को थर्ड डिग्री देने से जुड़ा है। हाईकोर्ट ने पानीपत सेशन जज सुदेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट के आधार पर नोटिस जारी किया है।

हाईकोर्ट ने पानीपत एसपी अजीत सिंह शेखावत को नोटिस जारी करते हुए 19 जुलाई तक जवाब मांगा है। नोटिस में पूछा गया है कि आखिर आप पर कार्रवाई क्यों न की जाए? वहीं, डीजीपी शत्रुजीत कपूर को पूरे मामले की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।

दरअसल, CIA-2 थाने में नाबालिग को थर्ड डिग्री देने के मामले में सेशन जज थाने की वास्तविक स्थिति की जांच करने पहुंचे थे। उस समय उनके लिए 7 से 8 मिनट तक गेट ही नहीं खोला गया। सेशन जज ने हाईकोर्ट में दी अपनी रिपोर्ट में कई बड़ी खामियों का उल्लेख किया है। रिपोर्ट में थाने के CCTV में की जाने वाली गड़बड़ी का भी खुलासा है।