May 14, 2025

कुख्यात अपराधी हरिया की पुलिस कस्टडी में मौत

Palwal/ Alive News: कुख्यात अपराधी हरिया की संदिग्ध हालात में मौत होने पर पलवल पुलिस से जवाब देते नहीं बन रहा है. मिली जानकारी के अनुसार अदालत ने हरिया को पुलिस कस्टडी में भेज दिया था, जहां आज उसकी संदिग्ध हालत में मौत हो गयी है.

घटना के दौरान पुलिस ने हरिया को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया था, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. ज्ञात रहे कि पवन उर्फ़ हरिया पर अलग अलग राज्यों में लगभग दर्जनों मामले जैसे हत्या, लूट, डकैती के मामले चल रहे थे. 

खबर लिखे जाने तक पुलिस की ओर से आधिकारिक रूप से कोई बयान नहीं आया है कि हरिया की मौत किन कारणों से हुई है?