Faridabad/Alive News : श्री धार्मिक लीला कमेटी 5 नम्बर एम ब्लाक आज रामलीला के मंच को सजाने के लिये मेहनत रात भर काम किया ।
कमेटी के निर्देशक ने बताया कि कलाकार रामलीला को बेहतर बनाने के लिये अभिनय के साथ साथ कितनी मेहनत करते हैं इसका अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि कलाकार सुबह अपने काम धंधों पर जाते हैं और पूरी पूरी रात मंच के लिये मेहनत करते हैं ।
आज कलाकारों ने हनुमान की 50 फुट लम्बी पूँछ, दरबारी कुर्सियों की सजावट, अशोक वाटिका और यहाँ तक कि कलाकारों ने स्वम सिलाई मशीन लगाकर दरबार सजाने के लिये कई तरह के सजावटी कपड़े सिले।
कलाकार जो मेहनत अभ्यास पर करते है उससे कंही ज्यादा मेहनत दर्शकों को बेहतरीन मंचन देने के लिये भी करते हैं कलाकारों का यही सम्र्पण उनको कई तरह की शिक्षा देता है ।