Faridabad/Alive News: जेडीयू के राष्ट्रीय युवा सचिव सचिन तंवर ने हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि वह हरियाणा के फरीदाबाद स्थित सैक्टर-16 स्थित बंद पड़े सनफ्लैग अस्पताल को सरकार स्वयं शुरू करें, न की निजी हाथों में दें।
शहर की आबादी लगभग 24 लाख के करीब है तथा सरकार की स्वास्थ्य सेवाएं आबादी के अनुरूप नहीं है। साथ ही जिले के एकमात्र सरकारी सिविल अस्पताल बादशाह खान सिविल पर बहुत अधिक भार है। जिस कारण लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा छांयसा स्थित श्री अटल बिहारी अस्पताल की तर्ज पर सनफ्लैग अस्पताल को भारतीय सेना के माध्यम से शुरू करवाया जाए। जिससे जिले की जनता को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकें।
अगर सनफ्लैग अस्पताल को निजी हाथों में दिया जाता है तो फरीदाबाद की गरीब जनता के साथ अन्याय होगा।
श्री तंवर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से फरीदाबाद के सिविल अस्पताल बादशाह खान में पर्याप्त डाक्टर, नर्सिंग स्टाफ, तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की भर्ती करने की मांग की है, ताकि फरीदाबाद की स्वास्थ्य सेवाओं में और अधिक सुधार हो।