Faridabad/Alive News : सैक्टर-31 स्थित फरीदाबाद मॉडल स्कूल के कनिष्ठ वर्ग में ‘हस्त स्वच्छता दिवस’ बड़े हर्ष, उत्साह व धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभांरभ कार्टून चलचित्रों के माध्यम से किया गया। जिसमें अपने हाथों को साफ रखने का महत्व दर्शाया गया।
कक्षा नर्सरी से दूसरी तक के नन्हें-मुन्हें बच्चों को समझाया गया कि किस प्रकार हाथों को साफ रखकर अपने स्वास्थ्य को ठीक रखा जा सकता है। ‘हस्त स्वच्छता दिवस’, स्वास्थ्य और स्वच्छता सप्ताह का हिस्सा था जिसमें बच्चों को स्वास्थ्य व स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया गया।
बच्चो को विभिन्न गतिविधियों जैसे ’’ड्रॉप द डर्ट इन द बिन’’, पेस्ट पेंसिल शेविंग ऑन दा डस्टबिन’’और कैसे कचरे के डिब्बे का उपयोग हमारे परिवेश को साफ रखता है। एक नाटिका के द्वारा इस उद्देश्य की प्रस्तुति की गई व हाथ धोने का सही ढंग बताकर उनके हाथ धुलवाए गए व भविष्य में भी ऐसा ही करने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को प्रतिदिन अपने हाथ साफ रखने के लिए समझाया गया।