Faridabad Alive News: “ड्रग फ्री हरियाणा” थीम पर होगा 9 मार्च को हाफ मैराथन का आयोजन : डीसीहरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम की श्रृंखला में आगामी 9 मार्च को फरीदाबाद जिला मुख्यालय पर “ड्रग फ्री हरियाणा” थीम पर हाफ मैराथन का आयोजन सूरजकुंड से किया जाएगा।
यह जानकारी डीसी विक्रम सिंह ने देते हुए बताया कि हाफ मैराथन में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर हाफ मैराथन को हरी झंडी दिखाएंगे और विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करेंगे। डीसी ने बैठक से पहले वीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण गुप्ता व डीआईजी पंकज नैन ने अधिकारियों को तैयारी बारे अवगत कराया।उन्होंने बताया कि हाफ मैराथन का शुभारंभ सूरजकुंड परिसर से होगा और यह शहर के बड़खल मोड़ से वापिस जाएगी।
इस मेगा इवेंट में अलग-अलग श्रेणियों में हजारों धावक भागीदारी करेंगे। उन्होंने बताया कि 5 किलोमीटर रन फिर फन के साथ ही हाफ मैराथन के लिए तैयार किये जा रहे पोर्टल पर हॉफ मैराथन 21 किलामीटर व 10 किलोमीटर की श्रेणी में आवेदन करने वाले रनर्स को रनिंग किट्स प्रदान की जाएगी। इसमें एक इलेक्ट्रॉनिक चिप युक्त बीब(टी शर्ट पर चिपकने वाला स्टीकर) शामिल है।
उन्होंने बताया कि इस चिप युक्त बीब से रनर अपना वास्तविक रन टाइम कैलकुलेट कर सकेंगे साथ ही आयोजन के उपरांत अपने इलेक्ट्रॉनिक बीब की मदद से आयोजन से जुड़े अपने फोटो भी डाउनलोड कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि 30 जनवरी से हाफ मैराथन में भागीदारी के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उन्होंने आमजन से अपील की कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में हाफ मैराथन में भाग लें। इस अवसर पर एडीसी साहिल गुप्ता, सीटीएम अंकित कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।