फरीदाबाद के सभी सरकारी विधालयाें में प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा है और शिक्षक दाखिला करने के लिए कडी मशक्कत भी कर रहे हैं। दूसरी ओर विद्यार्थियों के दाखिले के लिए विभाग का एमआइएस पाेर्टल नहीं चल रहा है। इस कारण आनलाइन दाखिला प्रक्रिया प्रभावित हाे रही है। इससे अध्यापकाें और विधार्थियाें काे परेशानी हाे रही है।
अध्यापकाें के मुताबिक एमआइएस पाेर्टल पर विधार्थियाें की जानकारी माैजूद है। नए दाखिला लेने वाले विधार्थियाें की जानकारी भी पाेर्टल पर अपलाेड करने के आदेश दिए गए है, लेकिन पाेर्टल ही नहीं चल रहा है। अध्यापक चाहकर भी निदेशालय के आदेशाें की पालना नहीं कर पा रहे हैं। मजबूरी में शिक्षकाें काे आफलाइन ही दाखिला करने पड़ रहे हैं।
क्या कहना है अधिकारी का
पूरे प्रदेश में पाेर्टल पर काम हाे रहा है। इसकी वजह से कई बार थाेडे़ समय के लिए समस्या आ जाती है। प्रदेश स्तर पर इसे दूर करने के लिए काम भी हाे रहा है। अध्यापकाें काे स्कूलाें में दाखिला बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं। आनलाइन समस्या आ रही है ताे आफलाइन दाखिले किए जाएंगे।
-अजीत सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी।