January 20, 2025

गुजरात निकाय चुनाव : बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर

Ahmedabad/Alive News : गुजरात निकाय चुनावों में आज परिणाम आ रहे हैं. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती जारी है. हाल ही राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने काफी लंबे समय बाद अच्छा प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के बाद से राज्य में कांग्रेस के दोबारा लोगों के बीच लोकप्रिय होने की खबर है. बता दें कि आज गुजरात की 75 नगरपालिकाओं, दो जिला पंचायत, 17 तालुका पंचायत और करीब 1,400 ग्राम पंचायतों के चुनाव के नतीजे आने हैं. इसके अलावा छह अन्य नगरपालिकाओं की सात सीटों पर भी उपचुनाव के भी परिणाम आज ही आने हैं.

अमरेली की राजुला नगरपालिका में कांग्रेस ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की है. यहां पर पार्टी ने 28 में से 27 सीटों पर जीत दर्ज की है. बीजेपी ने बोटाड की गदड़ा नगरपालिका और द्वारका जिले की नगरपालिका पर जीत हासिल की है.

दोपहर 12 बजे तक बीजेपी 44 नगरपालिकाओं में आगे चल रही थी, जबकि कांग्रेस 27 नगर पालिकाओं में आगे रही. इस समय तक बीजेपी ने 804 सीटों पर जीत हासिल की है जबकि कांग्रेस ने 453 सीटें अपने कब्जे में की हैं.

11 बजे राज्य चुनाव आयोग ने घोषणा की कि बीजेपी ने 408 सीटें जीत ली हैं जबकि कांग्रेस ने 223 सीटों पर जीत हासिल की है. 35 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने कब्जा किया है.

जानकारी के अनुसार करीब 11 बजे तक बीजेपी ने 11 नगरपालिकाओं पर जीत हासिल कर ली थी. कांग्रेस के कब्जे में 9 नगरपालिका आईं. इसके अलावा बीजेपी ने 32 नगरपालिका पर लीड ले रखी है और कांग्रेस ने 25 पर बढ़त बनाई है.इस समय तक बीजेपी ने अलग अलग पालिकाओं में 330 सीटों पर कब्जा कर लिया था जबकि कांग्रेस ने 169 सीटों पर कब्जा किया. इस समय तक निर्दलीयों ने 35 सीटों पर जीत दर्ज की है.

करीब 10.30 बजे तक बीजेपी ने विभिन्न नगरपालिकाओं में 240 सीटों पर कब्जा कर लिया था वहीं, कांग्रेस ने 109 सीटों पर जीत दर्ज की थी. निर्दलीय ने 17 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं अन्य के खाते में 1 सीट गई. शुरुआती रुझानों में भाजपा 39 और कांग्रेस 26 सीटों पर आगे चल रही है.

सुबह से ही बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. सुबह बीजेपी ने जहां 18 नगरपालिकाओं में बढ़त बनाई वहीं कांग्रेस ने 14 नगरपालिकाओं में बढ़त बनाई थी.

इस बार के निकाय चुनाव में सत्ताधारी बीजेपी और विपक्षी पार्टी कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. बता दें कि 75 नगर निगम में से 59 पर अभी बीजपा का कब्जा है. दिसंबर में विधानसभा चुनाव के बाद पहला स्थानीय निकाय के चुनाव हो रहे हैं. ऐसे में सभी की निगाहें बीजेपी पर हैं.

1988 सीटों के लिए 17 फरवरी को हुए थे मतदान
इन सीटों के लिए मतदान 17 फरवरी को 522 नगरपालिका बोर्डों के साथ 1988 सीटों के लिए हुए थे. यहां कुल 2,763 मतदान केंद्र बने थे जिनमे से 530 बूथों को वोटिंग वाले दिन संवेदनशील घोषित किया गया था. वहीं 95 अति संवेदनशील थे. इसके कारण यह लगभग 15,000 ज्यादा कर्मियों को तैनात किया गया था.

गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद पिछले 22 सालों से सत्ता में रही बीजेपी सरकार एक बार फिर अपनी सरकार बनाने में कामयाबी मिली. इस चुनाव में कांग्रेस ने भी बीजेपी को कड़ी टक्कर दी थी. गुजरात विधानसभा चुनाव बीजेपी ने कुल 182 सीटों में से 99 सीटें मिली, जबकि कांग्रेस को 80 सीटें और अन्य के खाते में 3 सीटें गई.