December 27, 2024

सुरक्षा और व्यवस्थाओं के लिए दिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को दिशा-निर्देश

Faridabad/Alive News: डीसी विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सूरजकुडं के राजहसं होटल में 37वे अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट्स मेले का उद्घाटन के लिए अधिकारियो के संग समीक्षा बैठक आयोजित की गई। डीसी विक्रम सिंह ने सुरक्षा और व्यवस्थाओं के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों दिए दिशा-निर्देश दिए।

डीसी विक्रम सिंह ने बैठक में विभाग वार अधिकारियों को जिम्मेदारी के दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि इस बार का 37वां अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट्स मेला पिछले वर्षों के मुकाबले इस वर्ष और भी ज्यादा भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। ऐसे में मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों द्वारा सुरक्षा और व्यवस्थाओं के लिए सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार सभी तैयारियां और अधिक बेहतरीन ढंग से की जा रही हैं।

उन्होंने निर्देश दिए कि मेले में सफाई, सडक़ों की व्यवस्था, लाईटिंग, बिजली की व्यवस्था, शौचालयों, हेलीपैड की साफ सफाई सहित सभी सुविधाएं बेहतरीन हों। इसके लिए सभी विभागों को भी निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों से कहा कि सभी विभाग अपनी-अपनी जिम्मेदारियों तैयारियां समय से पूरी कर लें। मेले में पार्किंग सहित अन्य सभी विषयों पर भी संबंधित विभागों के अधिकारियो को निर्देश दिए गए।

समीक्षा बैंठक में डीसीपी राजेश दुग्गल, एडीसी आनंद शर्मा, डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन, एसडीएम बङखल अमित मान, एमसीएफ की ज्वाइंट कमीशनर शिखा अन्तिल, एसीपी महेश श्योरान, एसीपी राजेश लोहान, एसीपी विष्णु प्रसाद, एसीपी ट्रैफिक विनोद कुमार, जीएम टूरिज्म यू.एस भारद्वाज, जिला शिक्षा अधिकारी आशा दहिया, डीआईपीआरओ राकेश गौतम सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।