January 23, 2025

सेवानिवृत पुलिस अधीक्षक के अकस्मात निधन पर दिया शोक गार्द का सम्मान

Faridabad/Alive News: शाम को सेवानिवृत आईपीएस अधिकारी राज रूप सिंह का अकस्मात निधन हो गया है। जिनके पार्थिव शरीर का आज खेड़ी पुल शमशान घाट में सुबह 11 बजे अंतिम संस्कार किया गया। इस अवसर पर हरियाणा पुलिस की तरफ से उन्हें शोक गार्द का सम्मान दिया गया।

इस दुखद सूचना से पूरे परिवार व समाज में शोक है। उनकी अंतिम यात्रा में क्षेत्र के लोगों ने हिस्सा लिया। उन्होंने फरीदाबाद में कई साल तक सेवा दी जिसमें इंस्पेक्टर, डीएसपी,एएसपी के पद पर कार्यभार संभाला है। उनके अच्छे कार्य के लिए उन्हें प्रेसिडेंट पुलिस मेडल से भी सम्मानित किया गया था।