January 23, 2025

ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का कार्य हुआ बंद, 20 से अधिक गांव के लोगों ने दिया धरना

Faridabad/Alive News: जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी को लेकर निर्माणाधीन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के काम पर किसानों ने रोक लगा दी है। एनएचएआई अध्यक्ष संतोष यादव ने शनिवार को फरीदाबाद का दौरा कर जेवर में एयरपोर्ट को कनेक्ट करने वाले ग्रीन एक्सप्रेसवे के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए थे, लेकिन अब प्रॉजेक्ट में और देरी हो सकती है। किसानों ने रविवार को इस एक्सप्रेसवे का काम रोक दिया।

मोहना में एंट्री-एग्जिट पॉइंट न बनाने के विरोध में 20 से अधिक गांवों के लोग यहां एक सप्ताह से धरना दे रहे हैं। काम बंद कराने से पहले ग्रामीणों ने मौके पर महापंचायत कर मांग पूरी होने तक काम चालू न होने देने का ऐलान कर दिया। इस दौरान धरना जारी रहेगा। किसानों के धरने को पूर्व विधायक रघुवीर तेवतिया, आम आदमी पार्टी के नेता डॉ अशोक तंवर, बीएसपी नेता सुरेंद्र वशिष्ठ, किसान नेता सत्यवीर डागर, रवि आजाद, बबलू हुड‌्डा, सरपंच शशिबाला तेवतिया, हेमंत शर्मा, सहीराम रावत, रतन सिंह सौरोत, दीपक आजाद, राजेश भाटी, देवेंद्र चौहान व ठाकुर राजाराम सहित अन्य नेताओं ने समर्थन दिया।

मोहना में कालका मंदिर के पास चल रहे धरने की रविवार को अध्यक्षता कुलैना के पूर्व सरपंच त्रिलोक चंद और ज्ञान सिंह चौहान ने की। सुबह 10 बजे धरने पर आसपास के लोग पहुंचने शुरू हुए। इसके बाद विपक्षी दलों के नेताओं ने भी आकर मांग का समर्थन किया। धरने में आए किसानों ने सरकार और सांसद विरोधी नारे लगाते हुए एक्सप्रेसवे पर कट बनाने की बात दोहराई। ग्रामीणों का कहना है कि उनके एरिया की करीब 130 एकड़ जमीन ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के लिए एक्वायर की गई है। सरकार यहां लोगों की मांग अनुसार कट नहीं बना रही है, जबकि मई-2022 में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पन्हैडा में हाइवे पर उतार-चढ़ाव के लिए कट को बनाने की घोषणा की थी।

मोहना में कट को नहीं बनाया जा रहा है। मांग को लेकर 10 दिन पहले मोहना सहित आसपास के गांवों के लोग स्थानीय सांसद से मिले थे। आरोप है कि सांसद ने किसानों की मांग को अनदेखा करते हुए कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। धरनास्थल पर वक्ताओं ने कहा कि वह यहां कट बनवाकर रहेंगे। इसके लिए वह केजीपी को जाम करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। एक्सप्रेसवे का काम भी कट का निर्माण होने तक बंद रहेगा। किसानों की पंचायत दोपहर 3:30 बजे तक चली। इसके बाद सभी किसान एकत्रित होकर एक्सप्रेस निर्माण स्थल पर पहुंचे। वहां निर्माण में लगी मशीनों को बंद करा दिया। इसके अलावा चेतावनी दी कि निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जाए। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण फरीदाबाद में शुरू हो चुका है। इस रूट पर कई जगह अंडरपास बनने लगे हैं। फरीदाबाद में सेक्टर-65 से एयरपोर्ट तक सिक्सलेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनना है। यह फरीदाबाद में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड को कनेक्ट करेगा। इसके बाद KGP एक्सप्रेसवे व यूपी में यमुना एक्सप्रेसवे से होते हुए जेवर में एयरपोर्ट तक पहुंचेगा। फरीदाबाद में यह 12 गांवों से होकर गुजर रहा है। जमीन अधिग्रहण का काम पूरा हो चुका है। एक साल पहले रोड का निर्माण करने के लिए टेंडर जारी हुआ था। मास्टरप्लान-2031 के अंदर एरिया में इसे एलिवेटेड बनाने की योजना है। पिछले दिनों मोहना के पास अंडरपास बनाने का काम शुरू किया गया था। अब काम बंद होने से परियोजना लेट हो सकती है।