January 19, 2025

डीएवी स्कूल में ग्रीन वीक का आयोजन

Faridabad/ Alive News: सैक्टर-37 स्थित डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल में ग्रीन वीक का आयोजन धूमधाम से किया गया। ग्रीन वीक 11 मई 2017 से 15 मई 2017 तक प्री प्राइमरी के बच्चों ने सेलिब्रेट किया। इस दौरान ग्रीन कलर को बढ़ावा देने के लिए बच्चे ग्रीन कपड़े में आए और साथ ही बच्चे ग्रीन डीश लंच में लेकर आए।
इस दौरान बच्चों ने तरह-तरह की कार्यक्रमों में पार्टिसिपेट किया। ग्रीन वीक में स्पेशल ट्रक भी आयोजित किया गया जिनमें बच्चों नेचरल वातावरण और हरियाली से परिचित कराया गया, ताकि वह वातावरण से परिचित हो सके।