January 10, 2025

जल्दी अमीर बनने के लालच में बेचने लगा गांजा, आरोपी गिरफ्तार

Faridabad Alive News: क्राइम ब्रांच 56 ने 510 ग्राम गांजे सहित नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जीवन नगर निवासी सतवीर के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 56 प्रभारी सुंदर सिंह की टीम ने नशा तस्करी के मुकदमे में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गुड़गांव कैनाल के पास से गांजा तस्करी करते हुए काबू किया।

आरोपी के कब्जे से 510 ग्राम गांजा बरामद किया गया। मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपी को सेक्टर-58 थाने लाकर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले में पूछताछ शुरू की गई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पैसे कमाने के लालच में आकर गांजा तस्करी करने लगा था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।