January 23, 2025

ग्रेटर नोएडा: दो होटलों पर पुलिस ने मारा छापा, देह व्यापार करने वाले गिरोह का किया भंड़ाफोड़, पांच महिलाओं समेत 31 लोग गिरफ्तार

New Delhi/Alive News : ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना में रात दो होटलों पर छापा मारकर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। होटल में देह व्यापार चल रहा था, जबकि नाइट कर्फ्यू के बावजूद सिग्मा सेक्टर-1 स्थित ओयो होटल के बेसमेंट में एक कंपनी की तरफ से पेंट दुकानदारों के लिए आयोजित नववर्ष पार्टी में अर्धनग्न हालत में अश्लील डांस किया जा रहा था।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक वस्तुएं, शराब, 1.30 लाख रुपये, म्यूजिक सिस्टम और आठ वाहन आदि बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनों स्थानों से 31 पुरुष व पांच युवतियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार पुरुषों में दोनों होटलों के संचालक व महिलाओं में एक नेपाल निवासी युवती और इवेंट मैनेजर शामिल है। पुलिस ने मौके से होटल के संचालक अनुज, दो लड़कियों और दो युवकों को हिरासत में लिया।

जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा के सेक्टरों में इन दिनों बड़ी तादाद में रिहायशी सेक्टरों में बेरोकटोक होटल चल रहे हैं। इनमें लोगों को रुकवाने की आड़ में कई बार गलत काम होते हैं। इसके बावजूद संबंधित विभाग और अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करते।

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने अनुज कुमार, अमित कुमार, निशांत, अभिषेक, रोहित, संदीप, अमित, वरुण ऐरन, लवेश, विपुल सेठी, सुंदर, राजो, शुभम, निखिल, प्रदीप कुमार, राजेश शर्मा, मनोज कुमार, भरत तायल, लोकेश, आशिफ, सचिन, गौरव गोयल, सिया खान, मनोज, संजय कुमार, शैलेंद्र शर्मा, सुशांत शर्मा, मोहित, मनोज, सौरव, मोहित, शंकर आदि को गिरफ्तार किया गया है।