Faridabad/Alive News : फरीदाबाद के दयाल बाग स्थित सेंट कोलंबस स्कूल के कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों ने सत्र 2016-17 में भी विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम के साथ अविस्मरणीय सफलता प्राप्त की। इन मेधावी विद्यार्थियों के शानदार परीक्षा परिणामों में सेंट कोलंबस स्कूल का नाम अग्रणी विद्यालयों की श्रेणी में अग्रसर कर दिया।
कक्षा बारहवीं के परीक्षा परिणामों में सभी विद्यार्थियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा। रोमन भट्ट्चार्य और आकाश जिंदल ने शारीरिक शिक्षा में 100 में से 100 अंक प्राप्त कर अद्वितीय रिकार्ड बनाया। साथ ही जीव विज्ञान (बायोलाॅजी ) एवं रसायन विज्ञान (कैमिस्ट्री) में 100 में से 99 अंक लेते हुए मेधावी छात्रों नितिका बंसल और अंकित चौरसिया ने रिकार्ड बनाकर नई इबारत लिखी। साइंस, काॅमर्स तथा आर्ट्स संकायों में शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम के साथ निम्नलिखित विद्यार्थियों ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय को सफलता के शिखर पर पहुँचाया ।
इसे भी पढ़िए : तमन्ना अवाना ने अपनी सफलता का श्रेय दिया अभिभावक और शिक्षक को
विद्यार्थी का नाम स्थान प्रतिशत
कुमार हरित नायर (साइंस संकाय) प्रथम 93प्रतिशत
कंवल देवी ” ” ” ” द्वितीय 92.2 प्रतिशत अंकित चौरसिया ” ” ” ” तृतीय 91प्रतिशत
नीरज कुमार (काॅमर्स) प्रथम 93प्रतिशत
त्वरित बहुगुणा ” ” ” ” द्वितीय 92.6प्रतिशत
निखिल जिन्दल ” ” ” ” तृतीय 92प्रतिशत
तमन्ना अवाना (आर्ट्स) प्रथम 94.2प्रतिशत
मेघा ” ” ” ” द्वितीय 90.2प्रतिशत
तृप्ति ” ” ” ” तृतीय 90प्रतिशत
इस शानदार सफलता पर विद्यालय के अध्यक्ष ऋषि चौधरी, उपाध्यक्ष सुमित चौधरी एवं प्रधानाचार्या संगीता भाटी ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद एवं शुभकामनाएँ दीं।