November 18, 2024

कृषि यंत्रों पर दिया जाएगा अनुदान  : उपायुक्त

r जितेन्द्र यादव ने बताया है कि वर्ष 2022-23 में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा द्वारा कृषि मशीनीकरण को बढ़ावा देने के लिए राज्य, केन्द्र प्रायोजित योजनाओं के तहत कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जा रहा है। किसान इन योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं। योजना के बारे में जानकारी देते हुए जिले के कृषि विकास अधिकारी (एफ.आई.) श्याम सुन्दर ने अवगत करवाया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग, छोटे व मंझले किसानों/महिलाओं को 50 प्रतिशत व बड़े किसानों को 40 प्रतिशत की दर से अनुदान उपलब्ध करवाया जाएगा।

किसान को आवेदन के समय जिन कृषि यंत्रों की अनुदान राशि 2.5 लाख से कम है उसके लिए 2500 रूपये व जिन कृषि यंत्रों की अनुदान राशि 2.5 लाख से अधिक है उसके लिए 5000 रुपये की बुकिंग राशि ऑनलाईन जमा करवानी होगी, जो कि रिफंडेबल होगी। किसान उक्त कृषि यंत्रों में से अलग-अलग तरह के किन्हीं 03 यंत्रों हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। किसान अधिक जानकारी के लिए विभाग की उक्त वेबसाइट पर अथवा सहायक कृषि अभियंता फरीदाबाद के कार्यालय में श्री श्याम सुन्दर से उनके दूरभाष नम्बर 7015118232 पर सम्पर्क कर सकते हैं।