Faridabad/AliveNews : नवरात्रों के चौथे दिन मां वैष्णो देवी मंदिर में माता कुष्मांडा की भव्य पूजा की गई। प्रातः कालीन आरती में भक्तों की भारी भीड़ माता के दर्शनों के लिए उमड पड़ी। श्रद्धालुओं ने मां कुष्मांडा की पूजा अर्चना में हिस्सा लिया और माता के समक्ष ज्योत प्रज्वलित कर अपने मन की मुराद मांगी। इस भव्य आयोजन में उद्योगपति आर के बत्रा, गुलशन भाटिया, एडवोकेट दीपक गेरा, फकीरचंद कथूरिया, अनिल ग्रोवर, विनोद पांडे, विमल पुरी तथा नेतराम गांधी ने माता रानी के दरबार में अपनी हाजिरी लगाई। मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने आए हुए अतिथियों को माता की चुनरी और प्रसाद भेंट किया।
इस अवसर पर भाटिया ने कहा कि नवरात्रि के चौथे दिन माता कुष्मांडा की पूजा होती है। माता को मालपुआ का भोग लगाया जाता है। माता कुष्मांडा को मालपुआ का भोग अति प्रिय है तथा उन्हें पीले रंग के फूल अर्पित किए जाते हैं। भाटिया ने कहा कि मां कुष्मांडा की सच्चे मन से पूजा करने वाले भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को नवरात्रों की शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए 24 घंटे खुले रहेंगे।
भाटिया ने नवरात्रों के त्यौहार में पुलिस प्रशासन के सहयोग का भी आभार जताया। भाटिया ने बताया कि मंदिर में हर रोज भक्तों को प्रसाद का वितरण किया जाता है।