December 28, 2024

प्राइवेट संस्थानों को टक्कर देंगे सरकारी कॉलेज : गोयल

Faridabad/Alive News : फरीदाबाद के पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय कॉलेज में दो दिन का सांस्कृतिक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा के जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा और युवा भाजपा नेता अमन गोयल ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। भाजपा के जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने इस मौके पर युवाओं से राष्ट्रनिर्माण के दौर में आगे आकर योगदान देने की अपील की। वहीं युवा भाजपा नेता और उद्योग मंत्री विपुल गोयल के भतीजे अमन गोयल ने युवा शक्ति को सलाम करते हुए कहा कि सीमा पर देश की रक्षा से लेकर मल्टीनेशनल कंपनियों तक भारतीय युवाओं का जलवा है।

27 Jan. Photo-6A

उन्होने कहा कि फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए युवाओं को सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना होगा। गोयल ने कहा कि बीजेपी सरकार की कोशिश है कि सरकारी स्कूल और कॉलेजों को निजी शिक्षण संस्थानों से भी बेहतर बनाया जाए। उन्होंने कहा कि स्कूल और कॉलेजों में सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए उद्योग मंत्री विपुल गोयल कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि हमें टेक्नोलोजी, सफाई, विकास और रोजगार के साथ मानवीय मूल्यों में भी फरीदाबाद को नंबर-1 बनाना है।

इस मौके पर अमन गोयल ने कार्यक्रम में शिरकत करने वाले सभी प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा और अमन गोयल के साथ प्रिंसिपल बिमला विश्नोई, समाजसेवी आईसी सिंघल, शैलेश कौशिक, दिनेश जून, सुनील शर्मा और सुखबीर छौकर भी मौजूद रहे।