December 27, 2024

अंतर्राष्ट्रीय महिला सम्मेलन के समापन समारोह में राज्यपाल ने मुख्य अतिथि के रुप में की शिरकत

Faridabad/Alive News:हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रय ने कहाकि महिलाएं शिक्षित होंगी तो देश व समाज आगे बढ़ेगा। महिलाओं को भी हर क्षेत्र में आगे आना चाहिए। हरियाणा महिला आयोग की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय महिला सम्मेलन के आयोजन के दूसरे दिन समापन समारोह में महामहिम राज्य पाल बंडारू दत्तात्रेय ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत तरीके से दीप प्रज्वल्लित करके किया गया।स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी। उन्होंने हरियाणा महिला आयोग की चैरपेर्सन रेनू भाटिया की तारीफ़ करते हुए कहाकि हरियाणा महिला आयोग रेनू भाटिया के मार्दर्शन में गाँव गाँव जाकर विभिन्न विषयों पर काम करके सराहनीय कार्य कर रहा हैं। इस अवसर पर महिला आयोग की चेयरमैन रेनू भाटिया ने अपने एक वर्ष में किये गए कार्यो का ब्रोशर लॉन्च किया।

महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने फ़रीदाबाद में चल रहे दो दिवसीय सम्मेलन में देश विदेश से आयी महिलाओं के काम की सराहनीय प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश नारी के सम्मान की धरती है। इस प्रदेश को मां सरस्वती का वरदान प्राप्त है। इस प्रदेश की महिलाओं ने इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया है। समाज में महिलाओं को सम्मान की दृष्टि से देखा जाना चाहिए क्योंकि आज के समय में महिला हर क्षेत्र में आगे है चाहे वो शिक्षा का क्षेत्र हो या फिर खेल का। महेंद्रगढ़ यूनिवर्सिटी में 24 में से 18 गोल्ड मैडल महिलाओं ने प्राप्त किए जोकि महिला सशक्तिकरण का जीता जागता उदाहरण है। भारत के हर नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह एक महिला को उसके मूल अधिकार ‘जीने के अधिकार’ का अनुभव करने दें।कार्यक्रम में अंत में विभिन्न संस्थाओं को सम्मानित किया गया।

भाजपा जिला अध्यक्ष राजकुमार बोहरा, महिला एवम बाल विकास की डायरेक्टर मोनिका मालिक, महिला एवम बाल विकास की कम्मीशनर अमनीत पी कुमार, एडीसी आनंद शर्मा, सीटीएम हरिराम, सुश्री साक्षी दहिया, ब्रह्माकुमारी डॉक्टर बिन्नी सरीन, चंडीगढ़ ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड की सदस्य धनंजय चौहान, बाइकर गुरुग्राम सुश्री निहारिका यादव, पर्वतारोही एवं ओएसडी सीएम एमएस अनिता कुंडू, नेपाल ट्रेकिंग बहन लकी और छेत्री, शक्ति समूह नेपाल, नेलोफर करीमभोय पूर्व ऑक्सफोर्ड छात्र संघ नेता रश्मि सामंत, ऑस्ट्रेलिया रश्मि खन्ना हैदराबाद, एमएस सरला कॉर्पोरेटर भी मौजूद रही।