December 25, 2024

गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल ने राकेश पाठक को किया सम्मानित

Kurukshetra/Alive News : पंचकुला सेक्टर 5 परेड ग्राउंड में 73 वां गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया गया। जिसमें महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय मुख्य अतिथि रहे। इस समारोह में समाज सेवा तथा कॉविड 19 महामारी में वैक्सीनेशन और रक्त दान कैंप आयोजित करने तथा स्वच्छ भारत अभियान में अतुल्य योगदान के लिए यूथ रेड क्रॉस काउंसलर और राष्ट्रीय सेवा योजना तथा रेड रिबन क्लब प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. राकेश पाठक को महामहिम राज्यपाल हरियाणा द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

डॉ. राकेश पाठक ने इस सम्मान का श्रेय राजकीय महाविद्यालय पंचकूला की प्राचार्या डॉ. अर्चना मिश्रा को देते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में ही रेड क्रॉस तथा एनएसएस यूनिट ने समाज सेवा के कार्यों को अंजाम दिया। साथ ही डॉ. राकेश पाठक ने रेड क्रॉस और एनएसएस स्वयं सेवकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके सहयोग के बिना समाज तथा देश हित के कार्य करना उनके लिए संभव नहीं था।