November 24, 2024

श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि होंगे राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय

Faridabad/Alive News: श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय का वार्षिकोत्सव 23 फरवरी को पलवल के दुधौला परिसर में आयोजित होगा। हरियाणा के राज्यपाल एवं कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। विश्वविद्यालय परिसर को सजाया जा रहा है।

श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति राज नेहरू ने बताया कि वार्षिकोत्सव में प्रदेश के राज्यपाल एवं कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। विश्वविद्यालय के वार्षिकोत्सव के लिए विद्यार्थियों एवं शिक्षकों में काफी उत्साह है। इस दौरान श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय चार महत्वपूर्ण एमओयू भी साइन करेगा। इन के माध्यम से विश्वविद्यालय उद्योग और उद्यम के क्षेत्र में नई पहल करने जा रहा है। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति राज नेहरू ने कहा कि किसी भी संस्थान का वार्षिक उत्सव उसकी साल भर की उपलब्धियों के मूल्यांकन और उन पर गर्व करने का अवसर होता है।

श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय ने भी पिछली अवधि में कई ऐसी उपलब्धियां अर्जित की हैं, जो हमेशा के लिए गौरवान्वित करेंगी। बीते 25 दिसंबर को ही विश्वविद्यालय को अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन पुरस्कार मिला है। इसके अलावा रिकॉग्निशन ऑफ प्रायर लर्निंग (आरपीएल) की शुरुआत की है। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय को प्रदेश प्रदेश भर में इसको लागू करने का जिम्मा भी मिला है। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की नई पहल इनोवेटिव स्किल स्कूल को भी प्रदेश स्तर पर बड़ी मान्यता मिली है और अब हरियाणा सरकार 10 जिलों में इस की तर्ज पर 10 इनोवेटिव स्किल स्कूल खोलने जा रही है। जिनका संचालन श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय करेगा। साथ ही साथ विश्वविद्यालय की पहल पर बी. वॉक को अन्य स्नातकीय कोर्सों के बराबर मान्यता भी प्राप्त हुई है। इसके अलावा विश्वविद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने कई उल्लेखनीय उपलब्धियां अर्जित की है।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर आरएस राठौड़ ने कहा कि विश्वविद्यालय ने कई उल्लेखनीय उपलब्धियां अर्जित की हैं और कौशल शिक्षा के क्रियान्वयन को लेकर भी विश्वविद्यालय अग्रणी भूमिका निभा रहा है। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की डीन एकेडमिक प्रोफेसर ज्योति राणा ने बताया कि विश्वविद्यालय की प्रगति को लेकर एक वार्षिक रिपोर्ट भी जारी होगी। वार्षिक उत्सव को लेकर विद्यार्थियों में काफी उत्साह है और इस दौरान विद्यार्थी कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत करेंगे।