Chandigarh/Alive News: सर्व हरियाणा प्राइवेट स्कूल ट्रस्ट की याचिका पर सुनवाई करते हुए हरियाणा सरकार ने कहा है कि गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों के छात्रों के परीक्षा फॉर्म ओपन स्कूल के लिए स्वीकार करने को तैयार हैं। यहां भी परीक्षा बोर्ड ही लेता है। स्कूलों ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि पूरे वर्ष नियमित कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्रों को ओपन स्कूल के लिए कैसे परीक्षा में बैठाया जा सकता है। निजी स्कूलों ने अब इस मामले में जवाब दाखिल करने के लिए मोहलत मांगी है। हाईकोर्ट ने याचिका पर 14 जनवरी को सुनवाई तय की है।
हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड की सचिव कृष्ण कुमार ने है जवाब हाईकोर्ट में दायर किया है। वहीं, हरियाणा के माध्यमिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव ने कोर्ट में जवाब दायर कर कहा है कि इन स्कूलों के पास स्थाई मान्यता नहीं है। यह मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है हाई कोर्ट 22 नवंबर को याचिकाकर्ता स्कूलों के छात्रों के परीक्षा फॉर्म शिकार करने के आदेश दे चुका है। ऐसे में बोर्ड को इन आदेशों को लागू करना चाहिए। इसके बारे में उनकी तरफ से बोर्ड को इसके बारे में कहा जा चुका है हाईकोर्ट में दोनों के जवाब को रिकॉर्ड में लेते हुए सुनवाई 5 जनवरी तक स्थगित कर दी है।