January 24, 2025

सरकार ने प्रदेश में शुरू की ड्रग हेल्पलाइन सेवा : उपायुक्त

Faridabad/Alive News : प्रदेश सरकार ने प्रदेश से हर प्रकार के नशे की रोकथाम के लिए हरियाणा राज्य नशीले पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो का गठन किया गया है, जिसका मुख्यालय करनाल के मधुबन में बनाया गया है। इसी संदर्भ में ड्रग हेल्पलाइन सेवा भी शुरू की गई है। नशे के बारे में सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा तथा नशे के व्यापार में संलिप्त व्यक्तियों को पकड़वाने वाले व्यक्तियों को इनाम भी दिया जायेगा। सूचना देने के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन सेवा 90508-91508 पर निशुल्क कॉल कर सकते है।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश जारी किये है कि वे जिला में सार्वजनिक स्थानों, शिक्षण संस्थाओं एवं सरकारी कार्यालयों में ड्रग हेल्पलाइन सेवा को डिस्पले करें, ताकि आम जनता हरियाणा राज्य नशीले पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो को बिना किसी परेशानी के नशीले पदार्थों की तस्करी, नशीले पदार्थों की लत की घटनाओं तथा नशा मुक्ति एवं पुनर्वास के लिए आवश्यक सहायता बारे जानकारी दे सकें।