January 23, 2025

सरकारी अमले ने नहीं की सुनवाई, परेशान लोगों ने सड़क पर उतर की सफाई

Faridabad/Alive News: ग्रेटर फरीदाबाद में सफाई को लेकर जब सरकारी अमले ने कोई सुनवाई नहीं की तो परेशान ग्रेफ वासी रविवार को हाथों में फावड़ा और झाडू लेकर सड़क पर उतरे और लॉर्ड कृष्णा चौक मास्टर रोड़ के किनारे लगे मिट्टी के ढेर को साफ किया। मास्टर रोड़ की सफाई कर रहे ग्रेफ वासियों ने बताया कि उन्होंने ग्रेटर फरीदाबाद में सड़कों की सफाई को लेकर यहां के स्थानीय निवासियों ने अभियान चलाया है। यह अभियान प्रत्येक रविवार को चलाया जायेगा और सड़को की सूरत बदली जायेगी।

दरअसल, ग्रेटर फरीदाबाद के लोगों ने बीते दिनों चंदा एकत्रित कर मास्टर रोड़ के बड़े बड़े गड्ढों को भरने का सराहनीय कार्य किया था और निगम अधिकारियों को आईना दिखाया था। वही, दूसरी ओर ग्रेफ वासियों ने बताया कि वह पिछले कई साल से सड़कों को सही और साफ कराने की मांग कर रहे है। लेकिन कोई सुनवाई न होने के कारण लोग अब खुद ही सड़कों पर उतरकर सड़को के गड्ढे भर रहे है और सफाई भी कर रहे है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।