January 24, 2025

राजकीय स्कूलों में शिक्षकों की फोटो के साथ निपुण शपथ व सूची पत्र लगेंगे

Chandigarh/Alive News: राजकीय प्राथमिक स्कूलों में प्रत्येक कक्षा में अध्यापकों के नाम सहित फोटो लगाए जाएंगे। शिक्षा विभाग ने निपुण हरियाणा मिशन के तर्ज पर समानता के उद्देश्य से हमारे गुरुजन फोटो तैयार कराने का निर्णय लिया है। पोस्टर में कक्षा प्रमुख का नाम फोटो पर नाम और स्कूल का नाम अंकित किया जाएगा। इसके साथ ही स्कूल में निपुण शपथ, निपुण लक्ष्य और कंपनटेंसी बुक लाइट की प्रदर्शनी की जाएगी।

इसमें शिक्षक के नाम सहित फोटो के साथ हर स्कूल में एक ने पूर्व शपथ पोस्टर और हर कक्षा में निपुण सूची का पोस्टर लगाया जाना है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने जिले के सभी स्कूलों को ₹180 प्रति पोस्टर प्रति स्कूल के लिए राशि जारी की है। इन पोस्टरों में निपुण भारत अभियान शपथ पत्र के जरिए विद्यार्थियों के जागरूक करने वाले संदेश को शामिल किया है। जिसे देकर विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य निर्धारित करने में मदद मिल सकेगी। सूची पोस्टर में दोस्तों और कक्षा शिक्षक के साथ बातचीत करना, अकारो और संख्याओं का उपयोग करके छोटी कविताओं और कहानियों का निर्माण करना, खुद को व्यक्त करने के लिए सरल वाक्य को सही ढंग से लिखने के साथ ही मौखिक भाषा पढ़ना, लेखन और संख्यात्मक ज्ञान को अंकित किया है।

इसके अलावा निपुण हरियाणा कार्यक्रम के निर्गुण लक्ष्य और कंपनटेंसी बुकलेट की संबंधी संदेश भी चित्रों का कहानियों के माध्यम से प्रदर्शित किए जाएंगे। स्कूल शिक्षा विभाग यह पोस्ट इसलिए लगवा रहा है ताकि बच्चों को जागरूक किया जा सके। इसके लिए खरीद की विभागीय प्रक्रिया का समुचित पालन करते हुए ई टेंडरिंग के माध्यम से पोस्टर की प्रक्रिया पूरी करने के लिए 15 दिनों का समय तय किया गया है।