November 23, 2024

फरीदाबाद खंड के राजकीय स्कूल जल्द होंगे टाट-पट्टी मुक्त, शिक्षा विभाग ने मांगी रिपोर्ट

Faridabad/Alive News: शिक्षा विभाग ने सबसे पहले फरीदाबाद खंड के स्कूलों को टाट-पट्टी और दरी मुक्त करने का निर्णय लिया है। शिक्षा विभाग ने ड्यूल डेस्क प्रोजेक्ट के शुरुआती चरण में फरीदाबाद खंड के लगभग सभी राजकीय स्कूलों को ड्यूल डेस्क देने का फैसला लिया है। इसके लिए विभाग की ओर से बजट भी जारी कर दिया गया है। विभाग ने सभी राजकीय स्कूलों से ड्यूल डेस्क की कमी की एक रिपोर्ट मांगी है। राजकीय स्कूलों द्वारा रिपोर्ट विभाग को सौपने के बाद विभाग फरवरी माह तक स्कूलों को ड्यूल डेस्क उपलब्ध करवाएगा।

विभाग द्वारा स्कूलों को ड्यूल डेस्क मिलने के बाद फरीदाबाद के लगभग सभी राजकीय स्कूलों के विद्यार्थी ड्यूल डेस्क (बैंच) पर बैठकर पढ़ाई करेंगे। स्कूलों में ड्यूल डेस्क की सुविधा मिलने के बाद विद्यार्थियों को टाट-पट्टी और दरी से मुक्ति मिल जाएगी।

क्या कहना है अधिकारी का
शिक्षा विभाग की ओर से ड्यूल डेस्क प्रॉजेक्ट की शुरुआत फरीदाबाद खंड के राजकीय स्कूलों से की जा रही है। इसके लिए विभाग की ओर से बजट भी जारी किया जा चुका है। अब राजकीय स्कूलों को अपने अपने स्कूलों में होने वाले ड्यूल डेस्क की रिपोर्ट सौंपनी होगी। जिसके बाद फरवरी माह तक स्कूलों को ड्यूल डेस्क मिलेंगे।
-मुनेश चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी