January 23, 2025

पांच करोड़ की लागत से बनेगी राजकीय स्कूल की इमारत

Palwal/Alive News: केंद्रीय राज्यमंत्री बिजली एवं भारी उद्योग कृष्णपाल गुर्जर ने सोमवार को पलवल के गांव धतीर में लगभग 5 करोड़ रुपए की लागत से राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बनने वाली नई चार मंजिला इमारत का विधिवत शिलान्यास किया। इस अवसर पर पलवल के विधायक दीपक मंगला मुख्य रूप से मौजूद रहे।

केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुुर्जर ने कहा कि हरियाणा में बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा मॉडल संस्कृति स्कूल खोले जा रहे है। अत्याधुनिक सुविधाओं वाले मॉडल संस्कृति स्कूलों में विद्यार्थीयों को अंग्रजी माध्यम से शिक्षा प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में चलाई जा रही बेटी बचाओं-बेटियों पढ़ाओ योजना कारगर साबित हो रही है।

इस अवसर पर विद्यालय के जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल, खंड अधिकारी सुखवीर ङ्क्षसह तंवर, प्रधानाचार्य डा. महेंद्र सिह रावत, ओम प्रकाश लोधी, विजयपाल प्रधान, गिर्राज सिंह डागर, किशोरपुर से पूरन सिंह, महावीर डागर, सोहनालाल, महेंद्र भडाना, प्रसादी सहित अध्यापकगण व स्कूली बच्चे मौजूद रहे।