November 18, 2024

वादे के अनुसार सरकार करवा रही है विकास कार्य : विधायक

Palwal/Alive News : सबका साथ- सबका विकास व सबका विश्वास नीति पर प्रदेश मे विकास कार्य हो रहे हैं। विकास के जो वायदे सरकार ने किए थे, उन्हें सरकार समय पर पूरा करवा रही है। यह वक्तव्य शनिवार को गांव गोढोता, भूलवाना व बेड़ापट्टी में होडल के विधायक व हरियाणा भूमि सुधार एवं विकास निगम के चेयरमैन जगदीश नायर ने लगभग 2 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से करवाए जा रहे विकास कार्यों के शिलान्यास व उद्घाटन करने उपरांत लोगों को संबोधित करते हुए कहे।

हरियाणा भूमि सुधार एवं विकास निगम के चेयरमैन जगदीश नायर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हलके का सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर विकास कार्य किया जा रहा है। हलके में करोड़ों रुपए के विकास कार्य चल रहे हैं और हर कार्य पर पूरी निगरानी हैं। शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य तेजी से करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 36 बिरादरी ने हमें कार्य करने का मौका दिया है और हम पूरी ईमानदारी से कार्य कर रहे हैं और निरंतर करते रहेंगे।
विधायक जगदीश नायर गांव गोढौता, भुलवाना, बेढापट्टी में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि लोगो को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा की ग्रामवासियों द्वारा यह पुरानी मांगे थी, जिनको मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आशीर्वाद से पूरा करवाया जा रहा है। इसी तरह आगे भी विकास कार्य में किसी तरह की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने गोढोता गांव में 18 लाख 84 हजार रुपए की लागत से बनने वाली इंटरलॉकिंग सडक़ का उद्घाटन किया व 19 लाख 90 हजार रुपए की लागत से बनने वाले बारात घर के साथ-साथ 10 लाख 70 हजार रुपए की लागत से बनाई जाने वाली बाल्मीकि चौपाल का उद्घाटन किया। इसी कड़ी में गांव भुलवाना में 19 लाख 90 हजार रुपए की लागत से बनाए जाने वाले कम्युनिटी सेंटर का उद्घाटन कर लोगों को सुपुर्द किया। इसी कड़ी में विधायक ने आज गांव बेढापट्टी में 1 करोड़ 72 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पानी के बूस्टर स्टेशन का शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि इस बस्टर के बनने से आसपास के गांवों को पीने का पानी उचित मात्रा में मिलता रहेगा।

उन्होंने बताया कि इस बस्टर में 6 लाख 24 हजार लीटर पानी आ जाएगा और यह बूस्टर आगामी डेढ़ साल में बनकर तैयार हो जाएगा। इसी के साथ-साथ विधायक ने बेढापट्टी में मिट्टी व पानी परीक्षण लैब का उद्घाटन किया। उन्होने कहा की इस लैब के बनने से आस-पास के गांवों के किसान लैब में अपने पानी व मिट्टी का परीक्षण करवा सकेंगे, जिससे कि उनके खेतों की मिट्टïी के स्वास्थ्य का उचित ध्यान रखा जा सकेगा। विधायक जगदीश नायर ने सभी हल्कावासियों से आह्वान किया कि जिन्होंने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है वे सभी वैक्सीन अवश्य लगवा लें, जिससे कि कोरोना जैसी महामारी से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि आजकल बुखार व डेंगू बीमारी का प्रकोप है। इसलिए सभी अपने घरों में सफाई का विशेष ध्यान रखें। अपने आस-पास गड्ढों, गमलों, कूलर व अन्य किसी जगह पर पानी को जमा ना होने दें, क्योंकि जमे हुए पानी में मच्छर पनपते हैं, जो बाद में हमें व हमारे बच्चों को काटते हैं, जिससे कि डेंगू जैसी बीमारी फैलती है। इसीलिए हम सभी को अपने चारों तरफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

इस अवसर पर उनके साथ गोविंद सरपंच, कुंवर सिंह पूर्व सरपंच, पार्षद चंदन सिंह, बीजेपी के मंडल अध्यक्ष प्रेमराज, पूर्व चेयरमैन बलवीर, पप्पू मेंबर, चंदन सिंह पूर्व सरपंच, गजेंद्र सिंह पूर्व सरपंच, निरंजन पंच, देशराज दरोगा, कमल, देवी सिंह हवलदार, नेकपाल कड्डन, विजेंदर सरपंच सेवली, लाला पहलवान, डाढका के सरपंच साहून व हरकेश सहित होडल के एसएचओ अनूप सिंह व एसडीओ राजवीर सिंह रावत मुख्य रूप से उपस्थित रहे।