Faridabad/Alive News : सरकार ने 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक (SUP) पर बैन लगाने का बड़ा फैसला किया है। एन्वायर्नमेंट को बचाने के लिए यह एक बड़ी पहल है। बैन लगने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं। सरकार के इस निर्णय से व्यापारी के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है। व्यापारियों को समझ नहीं आ रहा है कि कौन-कौन से आइटम बैन होने जा रहे हैं। दुकानों में सिंगल यूज प्लास्टिक का स्टॉक बहुत कम बचा है। फल-सब्जी के ठेलों, चाय की थड़ियों और जूस सेंटर्स पर अक्सर जिस पॉलीथिन में सामान पैक करके दिया जाता है, उन लोगों के सामने क्या विकल्प हैं, यह वे तय नहीं कर पा रहे हैं।
उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक यानी ऐसी प्लास्टिक जिसे एक बार ही इस्तेमाल किया जाता है। इसके बाद अमूमन इसे फेंक दिया जाता है। एनजीटी द्वारा बढ़ते प्रदूषण पर नियंत्रण लगाने और वातावरण को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से सरकार और एनजीटी ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। इन आदेशों की अवहेलना करने वालों पर संबंधित व्यक्ति अथवा संस्थान के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने जिला में प्लास्टिक वेस्ट रूल्स का सख्ती से पालना सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा है कि एसयूपी के इस्तेमाल को रोकने के लिए गंभीरता से कार्य किया जाए। सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक के लिए स्कूल व कॉलेजों में निबंध लेखन, पेंटिंग आदि जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जाए।