December 24, 2024

खुशखबरी : सिग्नेचर ब्रिज से भोपुरा तक फर्राटे भरेंगे वाहन, वजीराबाद रोड होगा स‍िग्‍नल फ्री, पढ़िए खबर में

New Delhi/Alive News : ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए केजरीवाल सरकार ने शनिवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के लोगों को बड़ी सौगात दी है। लोनी चौक पर अंडरपास निर्माण के साथ ही नंद नगरी व गगन सिनेमा जंक्शन पर फ्लाईओवर निर्माण को मंजूरी दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार दोनों प्रोजेक्टों को 341.2 करोड़ रुपये की लागत से पूरा किया जाएगा। दोनों योजनाओं को मूर्त रूप मिलने से सिग्नेचर ब्रिज से भोपुरा चौक तक करीब 10 किलोमीटर का रास्ता सिग्नल फ्री हो जाएगा। कोई वाहन अगर सिग्नेचर ब्रिज पर पहुंचता है तो बिना किसी सिग्नल पर रुके वह सीधे भोपुरा पहुंच जाएगा। अभी यह रास्ता तय करने में वाहनों को 25-30 मिनट का समय लगता है। योजना पूरा होते ही यह समय आधा रह जाएगा।

मंगल पांडेय मार्ग उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के प्रमुख सड़कों में से एक है और यह करावल नगर, घोंडा, मुस्तफाबाद, गोकलपुरी, नंद नगरी विधानसभा की सैकड़ों कॉलोनियों को उत्तरी दिल्ली से जोड़ने का काम करता है। इस कारण पूरे स्ट्रेच पर ट्रैफिक का दबाव रहता है। अब लोनी चौक पर बन रहा अंडरपास व नंदनगरी व गगन सिनेमा जंक्शन पर बन रहे फ्लाईओवर के साथ यह पूरे स्ट्रेच को जाम मुक्त करने में मदद मिलेगी।

उत्तर-पूर्वी दिल्ली का लोनी चौक व्यस्ततम चौराहों में से एक है। पीक आवर में उत्तर प्रदेश से दिल्ली व दिल्ली से उत्तर प्रदेश की ओर आने-जाने का मुख्य मार्ग भी है। ऐसे में यहां आरटीओ से ईस्ट ऑफ लोनी रोड के बीच ज्यादा ट्रैफिक होता है। इसे देखते हुए लोनी चौक पर आरटीओ से दुर्गापुरी की दिशा में एक अंडरपास का निर्माण किया जा रहा है। इससे लोनी बॉर्डर व दुर्गापुरी के बीच आवागमन करने वाले वाहनों को लोनी चौक पर नहीं रुकना पड़ेगा और यहां लगने वाला ट्रैफिक पूरी तरह से खत्म हो जाएगा।

नंदनगरी व गगन सिनेमा जंक्शन पर बन रहे फ्लाईओवर की कई खासियत है। यह फ्लाईओवर मंडोली जंक्शन से गगन सिनेमा जंक्शन के बीच बनेगा। इससे नंदनगरी टी जंक्शन व गगन टी जंक्शन को सिग्नल फ्री हो जाएगा। इसकी कुल लंबाई 1.3 किलोमीटर होगी। फ्लाईओवर 6 लेन का होगा। इसी तरह लोनी चौक पर बन रहे अंडरपास की विशेषता यह है कि इसकी कुल लंबाई 500 मीटर होगी। अंडरपास 4 लेन का होगा। यहां सड़कों को बेहतर बनाने, फुटपाथ व ड्रेनेज का कार्य, वर्षा-जल संग्रहण, पेड़-पौधे लगाने व स्ट्रीट-स्केपिंग का कार्य भी किया जाएगा।

आजादपुर से रानी झांसी रोड इंटरसेक्शन के बीच बनेगा एलिवेटेड मार्ग
आजादपुर से रानी झांसी रोड इंटरसेक्शन के बीच एलिवेटेड रोड निर्माण को मंजूरी मिल गई है। एक हिस्से में डबल डेकर फ्लाईओवर का भी निर्माण किया जाएगा। इसके निचले डेक पर वाहनों की आवाजाही होगी और ऊपरी डेक पर मेट्रो चलेगी। एक्सपेंडीचर फाइनेंस कमेटी की बैठक में 266.89 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। दिल्ली मेट्रो व पीडब्ल्यूडी साथ मिलकर निर्माण कार्य करेगा।

योजना की खासियत यह होगी कि आजादपुर से त्रिपोलिया गेट तक दो-दो लेन वाले फ्लाईओवर की कुल लंबाई लगभग 2.2 किमी होगी और इससे सेंट्रल दिल्ली से उत्तरी दिल्ली के बीच यातायात सुगम बनेगा। योजना के दूसरे हिस्से में नजफगढ़ नाले से रानी झांसी रोड इंटरसेक्शन पर 645 मीटर तक भूमिगत मेट्रो के साथ-साथ पिलर के लिए नींव डालने का काम भी किया जाएगा। सिसोदिया ने कहा है कि यह प्रोजेक्ट दिल्ली की तरक्की के लिए गेम चेंजर साबित होगी। इस प्रोजेक्ट में जनकपुरी वेस्ट से आरके आश्रम मेट्रो कॉरिडोर पर आजादपुर से त्रिपोलिया गेट के बीच एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जाएगा।

प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए दो साल का लक्ष्य
इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में दो साल का लक्ष्य रखा गया है। सिसोदिया ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में जनता के टैक्स के पैसों की बचत होगी। साथ ही सघन आबादी वाले इस क्षेत्र में जमीन का भी बेहतर इस्तेमाल हो पाएगा। डीएमआरसी व पीडब्ल्यूडी के संयुक्त प्रयासों से निर्माण कार्य में 150 करोड़ रुपये की बचत होगी।

ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए
ग्रेविटी डक्ट नंबर-1 की सफाई का कार्य फिलहाल बचा हुआ है। इसके अंदर गाद जमा होने के कारण इसमें सीवेज का कम प्रवाह हो रहा है। खासकर भारी बारिश के दौरान एसपीएस से अत्यधिक पंपिंग के कारण बैक फ्लो की स्थिति पैदा हो रही है। इससे यातायात तो प्रभावित हो ही रहा है, साथ ही पैदल चलने वालों को परेशानी का सी