December 25, 2024

खुशखबरी : अब छात्र ओपन स्कूल से कर सकते है ग्यारहवीं में की पढ़ाई, पढ़िए खबर में

Chandigarh/Alive News : ट्राइसिटी में दसवीं की परीक्षा पास करने के बाद किसी कारणवश अगर किसी छात्र की पढ़ाई छूट जाती है या वह नियमित कक्षाएं लेने में असमर्थ रहता है तो ऐसे छात्रों को निराश होने की जरूरत नही है। क्योंकि अब वह ओपन स्कूल से ग्यारहवीं में दाखिला लेकर अपनी आगे की पढ़ाई जारी रख सकते हैं।

मिली जानकारी के अनुसार इसके लिए शहर में 14 जगहों पर शिक्षा विभाग की ओर से स्टडी सेंटर बनाए गए हैं। छात्रों को ग्यारहवीं कक्षा में विभिन्न विषयों और स्ट्रीम का विकल्प भी मिलेगा। छात्रों की मदद के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग सीनियर सेकेंडरी कोर्स की वेबसाइट पर स्टडी सेंटर के संपर्क नंबर भी दिए हैं जिससे छात्र दाखिला संबंधी पूरी जानकारी हासिल कर सकें।

अक्तूबर-नवंबर 2023 परीक्षा के लिए दाखिले की तिथि और फीस
जानकारी के मुताबिक 16 सितंबर से 31 जनवरी तक नॉर्मल फीस रहेगी, 1 फरवरी से 15 फरवरी तक 200 रुपये लेट फीस के साथ, वहीं 16 फरवरी से 28 फरवरी तक 400 रुपये लेट फीस, 1 मार्च से 15 मार्च 700 रुपये लेट फीस छात्रों को देने होंगे।

शहर में ये हैं स्टडी सेंटर

  1. जन शिक्षा संस्थान – सेक्टर-38 ए
  2. शिवालिक पब्लिक स्कूल – एसएएस नगर
  3. डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल – सेक्टर-8
  4. बाल निकेतन मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल-37 ए
  5. शिशु निकेतन मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल-22 डी
  6. शारदा सर्वहित्तकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल-40 डी
  7. सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल- 44 डी
  8. आंचल इंटरनेशनल स्कूल – सेक्टर-41 डी
  9. शिवालिक प ब्लिक स्कूल – सेक्टर-41 बी
  10. ज्ञानदीप मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल-20 सी
  11. द सुपरिंटेंडेंट मॉडल जेल – सेक्टर-51
  12. द सुपरिंटेंडेंट ऑर्ब्जेवेशन कम स्पेशल होम – सेक्टर-25 डी
  13. द ब्रिटिश स्कूल – सेक्टर 44 बी
  14. गवर्नमेंट रिहेबिलेशन इंस्टीट्यूट फॉर इंटैलेक्चुअल डिस्बेलिटिज – सेक्टर 31