November 23, 2024

सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर, हेडमास्टर पदों पर निकली बंपर भर्ती, 28 मार्च तक करें आवेदन

New Delhi/Alive News: बिहार लोक सेवा आयोग ने सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में हेडमास्टर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यह नियुक्ति राज्य के एजुकेशन डिपार्टमेंट के तहत निकाली है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस पद पर आवेदन करना चाहते हैं, वे 5 से 28 मार्च तक बीपीएससी की वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट होना होना चाहिए। इसके अलावा, B.Ed/B.A.Ed./B.Sc.Ed होना चाहिए। इसके साथ ही 2012 को या उसके बाद नियुक्त शिक्षकों के लिए आयोजित ‘शिक्षक पात्रता परीक्षा’ में पास होना जरूरी है।

आयु सीमा
इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु अगस्त 2021 तक 31-47 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी। हेडमास्टर के पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य ओबीसी और अन्य राज्य के उम्मीदवारों को 750 रुपये का भुगतान करना होगा।

वहीं महिला, एससी, एसटी, पीएच को ऑनलाइन आवेदन शुल्क के रूप में 200 रुपये देना होंगे। इस परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न एमसीक्यू टाइप होंगे। परीक्षा में जनरल नॉलेज के 100 अंक एवं बीएड कोर्स से संबंधित 50 अंकों की परीक्षा होगी। यह परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जाएगी। परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी।