November 18, 2024

हरियाणा के युवाओं के लिए अच्छी खबर, 50 हजार पदों के लिए शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया

Chandigarh/Alive News: हरियाणा में जल्‍द ही सरकारी नौकरियों की बारिश होगी। सरकार ने जल्द ही करीब 50 हजार पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू जाने का संकेत दिया है। हरियाणा लोक सेवा आयोग और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग यह भर्तियां करेगा। प्रदेश सरकार की ओर से अधिकतर विभागों में होने वाली भर्तियों की डिमांड दोनों आयोग को भेजी जा चुकी हैं। कुछ डिमांड अभी बाकी हैं, जिन्हें आयोग के पास भेजने की प्रक्रिया चल रही है।

प्रदेश में लंबे अरसे से भर्ती माफिया ने अपनी जड़ें जमाई हुई थी। हमने इस भर्ती माफिया को जड़ से उखाड़ने का काम किया। ऐसा करने पर बौखलाए विपक्ष ने हमारी सरकार को ही कठघरे में खड़ा करने की कोशिश की, लेकिन प्रदेश के तमाम युवा जानते हैं कि भाजपा-जजपा सरकार ने भर्ती माफिया को किस तरह से कुचला है।

पुलिस कांस्टेबल भर्ती घोटाले में सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 70 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि पिछले कुछ महीनों में इस घोटाले में तीन बड़े गिरोह और 26 आरोपितो को एसटीएफ ने पकड़ा है। इसके अलावा पटवारी परीक्षा में दर्ज सात मामलों में 64 आरोपितों को भी गिरफ्तार किया गया है। नकल व एक दूसरे के स्थान पर परीक्षाएं और टेस्ट देने की घटनाएं भी बड़ी संख्या में पकड़ी गई हैं।

अभी तक राज्य के 13 जिले यानी 57 प्रतिशत क्षेत्रफल एनसीआर के दायरे में आता है। प्रदेश सरकार समेत अन्य राज्यों की मांग पर आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने सौ किलोमीटर के दायरे में पड़ने वाले क्षेत्र को ही एनसीआर की परिधि में माना है। इसके मुताबिक करनाल एनसीआर से बाहर हो जाता है। सिर्फ घरौंडा तक एरिया ही एनसीआर की परिधि में शामिल माना जाएगा। मनोहर लाल के अनुसार लोगों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार द्वारा एनसीआर में 100 किलोमीटर तक के क्षेत्र को शामिल करने के प्रस्ताव को मिली सैद्धांतिक मंजूरी को बोर्ड की बैठक में पास किया जाएगा।