April 29, 2025

वाहन चालकों के लिए खुशखबरी, 17.89 लाख चालान होगा माफ

Delhi/Alive News: यातायात पुलिस अधिकारियों का कहना है कि एक अप्रैल 2018 से 31 दिसंबर 2021 तक हुए कुल चालानों में से 17,89,463 वाहनों के चालान माफ करने के साथ चालान राशि जीरो कर दी जाएगी। 

मिली जानकरी के मुताबिक परिवहन विभाग के बाद अब यातायात पुलिस की तरफ से किए गए चालान भी माफ होंगे। यातायात पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एक अप्रैल 2018 से 31 दिसंबर 2021 तक हुए कुल चालानों में से 17,89,463 वाहनों के चालान माफ करने के साथ चालान राशि जीरो कर दी जाएगी।

प्रदेश सरकार के निर्देश के बाद वाहनों के चालान माफ करने की कार्रवाई की जाएगी। अब तक यह आदेश सहायक संभागीय परिवहन विभाग की तरफ से किए गए चालान पर लागू हो रहा था लेकिन अब यातायात पुलिस पर भी होगा।