December 28, 2024

बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, अंतिम तिथि को बढ़ाया आगे

New Delhi/Alive News: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में निकले 5 हजार से ज्यादा पदों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी गई है।अब इन वैकेंसी के लिए 17 दिसंबर तक फॉर्म भरा जा सकता है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कुछ समय पहले सर्किल बेस्ड ऑफिसर यानी सीबीओ पद पर भर्ती निकाली थी. इनके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 12 दिसंबर थी। इसे आगे बढ़ाकर 17 दिसंबर कर दिया गया है।

इसलिए वे कैंडिडेट्स जो किसी वजह से अभी तक इन पदों के लिए अप्लाई न कर पाए हों, वे तुरंत फॉर्म भर दें. इसके बाद उन्हें फिर से ये मौका नहीं मिलेगा। आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे, इसके लिए sbi.co.in पर जाएं।इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन परीक्षा के माध्यम से होगा। परीक्षा के आयोजन की तारीख अभी आयी नहीं है।हालांकि एग्जाम जनवरी महीने में आयोजित कराया जा सकता है।

इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने कसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हो। किसी भी फील्ड के ग्रेजुएट अप्लाई कर सकते हैं. एज लिमिट 21 से 30 साल है।अप्लाई करने के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 750 रुपये फीस देनी होगी। वहीं एससी, एसटी, पीएच कैटेगरी के कैंडिडेट्स को फीस नहीं देनी है। सेलेक्ट होने पर 36000 रुपये से लेकर 63000 रुपये तक सैलरी हर महीने मिलेगी। इसके अलावा बहुत से एलाउंस भी दिए जाएंगे। डिटेल ऊपर दी वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।