May 10, 2025

गो एयर विमान ने नागपुर एयरपोर्ट पर की आपात लैंडिंग, सभी यात्री और क्रू मेंबर्स सुरक्षित

Bengaluru/Alive News : बेंगलुरु से पटना जा रहे गो एयर विमान की नागपुर एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग कराई है। वहीं इमरजेंसी लैंडिंग की वजह से विमान में सवार 139 यात्री और क्रू मेंबर्स सहम गए। बताया जा रहा है कि इंजन में गड़बड़ी की वजह से पायलटों ने विमान को अचानक उतारने का फैसला किया। फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं। यात्रियों को दूसरे विमान से पटना भेजने की तैयारी की जा रही है।