Faridabad/Alive News: 36वें अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प सूरजकुंड मेले में स्टॉल नंबर 772 पर ‘विंग्स ऑफ आर्ट’ नामक एक संस्था के द्वारा निर्मित रद्दी अखबार से घर में सजावट के सामान खूब पसंद किए जा रहे हैं और ये सभी समान न केवल महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रहा है बल्कि इकोफ्रेंडली होने का भी संदेश दे रहा है।
गुरुग्राम से आई तमन्ना का कहना है कि वह पिछले 10 से 12 सालों से रद्दी अख़बार से घर की साज सज्जा में इस्तेमाल होने वाला सामन बनाने का काम कर रही हैं। उनकी विंग्स ऑफ आर्ट्स नामक संस्था है। जिसका उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है।और साथ ही यह इको फ्रेंडली भी है।
तमन्ना बताती है कि अखबार से जो साज सज्जा के सामान बनाए गए हैं इनके ऊपर एक ऐसा पदार्थ लगाया जाता है जिससे यह खराब नहीं होते। और काफी लंबे समय तक चलते हैं। सूरजकुंड मेले में वह पहली बार आई है और उनके हाथ से बने सामान को मेले में आये सभी प्रयटक को काफी पसंद आ रहे हैं।