January 23, 2025

महामारी में रक्त के अभाव को देखते हुए युवाओं ने किया रक्तदान

Palwal/Alive News: कोरोना संक्रमण की परिस्थितियों के दौरान आमजन रक्तदान करने से भयभीत है। जिस कारण पलवल के सरकारी अस्पताल के रक्तकोष में रक्त के अभाव को देखते हुए जिला रैडक्रॉस सोसाइटी पलवल एवं करूणामयी सोसाइटी पलवल के संयुक्त तत्वावधान से आगरा चौक स्थित बंधन बैंक में वीरवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि अंकिता ने रिबन काटकर किया। मुख्य अतिथि ने सभी रक्तदाताओ को बैज तथा प्रमाण-पत्र देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने अपने वक्तव्य में सभी युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि रक्तदान करते हुए कई जिंदगी बचाने का मौका मिलता है और इस रूप में दान अवश्य ही करना चाहिए। इस शिविर की अध्यक्षता बंधन बैंक के संचालक हरगोबिंद शर्मा ने की और मुख्य अतिथि का स्वागत करूणामयी संस्था के संचालक मनोज छाबड़ा ने स्वयं रक्तदान करते हुए किया।

इस रक्तदान शिविर में 21 रक्तदाताओ ने रक्तदान करते हुए रक्तकोष को संजीवनी दी है। हरियाणा राज्य रैडक्रॉस सोसाइटी की ब्लड डोनेशन उपसमिति के सदस्य विनोद जिंदल तथा जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के संरक्षक प्रशांत गुप्ता ने सभी रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाया। इस अवसर पर स्वयंसेवी संगठन पलवल के सदस्य रूस्तम जाखड़ ने स्वयं छठी बार रक्तदान किया।

जिला रैडक्रॉस सोसायटी पलवल के सचिव विकास कुमार एवं जिला प्रशिक्षण अधिकारी महेश मलिक ने सभी रक्त दाताओं सहित बंधन बैंक में आयोजित किए गए इस रक्तदान शिविर के सफल आयोजन के लिए शाखा प्रबंधक हरगोविंद शर्मा, सहयोगी श्यामबीर, अनिल तेवतिया, नेहा गोयल, राकेश कुमार का धन्यवाद किया।

उन्होंने सामाजिक संस्थाओं एवं युवाओं से आह्वान किया कि हमें छोटे-छोटे शिविरों का आयोजन लगातार करना है ताकि रक्त के अभाव को दूर किया जा सके और दुर्घटनाग्रस्त, प्रसव के दौरान या थैलेसीमिया जरूरतमंद बच्चे को रक्त के अभाव में जीवन न गवाना पड़े। रक्त की आपूर्ति इंसान के दिए हुए रक्त से ही हो सकती है। जिला रैडक्रॉस सोसायटी ने जिला के युवाओं से अपील की है कि वे वैक्सीन लगवाने से पहले रक्तदान करने के लिए आगे आएं। शिविर में नागरिक अस्पताल के रक्तकोष की टीम में डा. दयानंद जांगू, सुरेश कुमार, कुलदीप सिंह ने रक्त एकत्रित किया।