November 17, 2024

‘एक संघर्ष संस्था’ द्वारा बच्चों को जरूरतमंद साम्रगी बांटी

Faridabad/Alive News : नववर्ष के उपलक्ष्य में ‘एक संघर्ष संस्था’ ने आज फरीदाबाद के वज़ीरपुर स्थित विकास पथ प्रदर्शक स्कूल में आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के बच्चों को स्कूल यूनिफार्म, खाद्य और लेखन सामग्री बांटी। इस अवसर पर मुख्यअतिथि फरीदाबाद पुलिस ए.सी.पी राजेश चेची ने उपस्थित सभी छात्रों और अध्यापिकाओं को अच्छे व बुरे स्पर्श के बारे में जानकारी देते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि यदि किसी भी छात्रा को किसी भी प्रकार की परेशानी होती है। तो पुलिस द्वारा जारी महिला हेल्पलाइन नंबर 1091 पर किसी भी समय संपर्क कर शिकायत कर सकती हैं और यह सेवा निशुल्क उपलब्ध है।

इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सामाजिक संस्था एक संघर्ष की ओर से कार्यकर्ता रविंदर चावला, अजय बहल, आर.पी. शर्मा, निधि बंसल ने बच्चों को पढऩे के लिए प्रेरित किया और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। संस्था की ओर से उपस्थित मेहमानों का समाज में बदलाव लाने के लिए उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों के लिए आभार प्रकट किया। समारोह में कर्नल निझावन, सपना प्रसाद, तबस्सुम खान और राखी शर्मा आदि सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।